कन्नौज, नवम्बर 28 -- छिबरामऊ। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी अशोक पुत्र रामाधार त्रिपाठी करीब तीन दिन से उसकी नाबालिग पुत्री के सामने गलत इशारा कर रहा है। कभी बच्ची के सामने अपना पैन्ट खोलता तो कभी पैसा दिखाकर अपने पास बुलाने की कोशिश करता है। 25 नवंबर को उनके घर पर शिकायत करने गई, तब वह उसके साथ गाली गलोज करके मारने पीटने पर आमादा हो गया। उसको धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देगें। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...