फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- शिकोहाबाद पुलिस ने चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर छीछामई के पास से एक नाबालिग चोर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो चोरों को जेल भेज दिया जबकि बाल अपराधी को बाल सुधार गृह भेज दिया। कर्नल नवीन कुमार यादव पुत्र कर्नल ओमप्रकाश यादव निवासी न्यू यादव कालोनी के खेत में लगी पानी के समर पम्प की केबल एवं पाइप को 20 सितंबर को चोर चोरी कर ले गए थे। उक्त मामले में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस तभी से मामले की जांच में लगी थी। जांच के दौरान चोरी में रोहित नाम के बदमाश का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि समर चोरी करने वाले छीछामई नगर पुल के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस को बदमाशों की तलाशी में कॉपर की के...