मिर्जापुर, जून 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार पुलिस ने दुर्गा जी मोड़ के पास से नाबालिग समेत दो हेरोइन तस्कर को धर दबोचा। तस्करों के पास से 20 लाख रुपए की हेरोइन बरामद हुई। जमुई गांव किसी व्यक्ति से हेरोइन लेकर कार से जा रहे थे। शनिवार को एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी आपरेशन ने बताया कि चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य मय हमराही निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव व उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के साथ गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार से हेरोइन लेकर बेचने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम चुनार के दुर्गा जी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी एक कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, चालक ने कार रोक दी। पुलिस ने कार से 105 ग्राम हेरोइन, इलेक...