प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देल्हूपुर के एक गाव में मंगलवार रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ खेत गई दो नाबालिग बहनें लापता हो गईं। परिजनों ने गांव की ही एक महिला सहित छह लोगों पर अपहरण, बुर्का पहनाकर घर में ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मामला इलाके में चर्चा में है। 13 और 17 साल की सगी बहनों ने रात करीब आठ बजे अपनी मां से बताया कि वे पड़ोस की विशेष समुदाय की सहेली के साथ खेत जा रही है। वे देर तक नहीं लौटीं तो मां तलाश करने लगी। आरोप है कि सहेली से पूछा तो वह धमकी देने लगी। इस दौरान पता चला कि गांव का एक युवक उनसे फोन पर बात करता था। उसके साथ तीन अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें अगवा कर लिया। गांव की एक महिला एक किशोरी को बुर्का पहनाकर अपने घर में ले जा रही थी। किशोरियों की मां ने बुधवार को मुख...