देवरिया, मई 27 -- पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। लार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें पांच दिन पूर्व घर से बाजार दवा लेने के लिए गई थीं। काफी समय होने के बाद वापस नहीं लौटीं। इस मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 मई को हमारी दो नाबालिग बेटियां घर से दवा लेने के लिए बाजार के लिए निकलीं। लेकिन अभी तक नहीं लौटीं। रविवार की रात सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार बाजपेयी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए। पुलिस का दावा है कि दोनों किशोरियों को बहुत जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। उक्त सम्बंध में सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मिली तहरीर के अनुसार केस दर्ज क...