विकासनगर, अक्टूबर 3 -- नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मोहंड (सहारनपुर) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कुंजा ग्रांट निवासी जावेद नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। छानबीन के बाद पुलिस को...