रुद्रपुर, जनवरी 12 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। फुलसुंगा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली ट्रांजिट कैम्प में तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री बीते एक जनवरी की सुबह करीब दस बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। काफी समय बीत जाने के बावजूद जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने रिश्तेदारी और सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी किशोरी एक बार लापता हो चुकी है, जिसके चलते परिवार की चिंता और बढ़ गई है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर है जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...