अमरोहा, नवम्बर 26 -- बछरायूं, संवाददाता। पुलिस ने एक नाबालिग समेत बाइक चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर चोरी की गईं तीन बाइक बरामद कीं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि शेरपुर रेलवे हाल्ट के पास चोरी की बाइक के साथ युवक घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर रेलवे लाइन के पास झाड़ियां में छुपा कर रखी गईं तीन चोरी की बाइक बरामद कीं। गिरफ्तार एक आरोपी ने अपना नाम रवि निवासी गांव पत्थर कुटी बताया जबकि दूसरा पकड़ा गया आरोपी नाबालिग मिला। पुलिस के मुताबिक दोनों ने क्षेत्र में हुई कई बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। थानाध्यक्ष अमित सिंह तोमर ने बताया...