उत्तरकाशी, नवम्बर 21 -- नाबालिग के अपहरण के मामले में पुरोला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद किया। विगत 16 नवंबर को पुरोला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना पुरोला में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शिमला निवासी एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय स्रोतों से मिली सूचनाओं के आधार पर पुरोला पुलिस ने 19 नवंबर की शाम को शिमला में दबिश दी और नाबालिग को सुरक्षित बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार ...