पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक के संबंध में डीएम ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधको को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में स्कूल वाहन की संख्या में वृद्धि करें। विद्यार्थियों के अभिभावकों को जागरूक करें कि वे असुरक्षित वाहनों से अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें। नाबालिग विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन से विद्यालय आने पर रोक लगाएं। छात्र- छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम ...