दरभंगा, जुलाई 12 -- जाले। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नौ वर्षीया बच्ची ने अपने ही गांव के 14 वर्षीय लड़के पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बच्ची द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी नाबालिग लड़के को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी धुनाई कर दी। इस घटना के बाद गांव का माहौल गरमा गया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया। पुलिस की ओर से बच्ची की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। इस बात को लेकर दो पक्षों बीच में मनमुटाव की स्थिति को देखते हुए एसडीपीओ सदर-टू एसके सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि गांव में आरोपी और पीड़िता दोनों का घर आमने-सामने है। बच्ची बकरी चराने एक बगीचे में गई थी। आरोपी वहां पूर्व से मौजूद था। घटना गत 11 ज...