मधेपुरा, जून 15 -- शंकरपुर। थाना क्षेत्र के जिरवा गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने थाने में आवेदन देकर तीन युवकों पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि गांव के कुंदन कुमार, दीपक कुमार और छोटू कुमार ने पहले उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी। उस समय मामला गांव में हल्ला होने के बाद शांत करा दिया गया था। कुछ समय बाद पीड़ित बाहर चले गए। पत्नी बीमार हो गई। इसी दौरान 15 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे तीनों युवक उनके घर पहुंचे। नाबालिग बेटी को जबरन घर से उठाकर बगल के मक्का के खेत में ले गए। दीपक और छोटू की मौजूदगी में कुंदन ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित गांव लौटे। पंचायत की कोशिश की, लेकिन आरोपियों के परिजन उल्टा मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी अब चार महीने की गर्भवती है।...