मुजफ्फरपुर, मई 15 -- साहेबगंज। नगर परिषद क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को नाबालिग लड़की से छेड़खानी की गई। बचाव में गए पिता और बहन के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें मुकेश राय, राकेश राय, बिट्टू राय समेत चार को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्री दरवाजे पर गेहूं सूखा रही थी, तभी आरोपितों ने पुत्री का बाल पकड़कर घसीटते हुए घर ले गया और छेड़खानी की। बड़ी पुत्री के साथ बचाने गया तो दोनों के साथ मारपीट की गई। एएसआई महेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...