किशनगंज, अगस्त 6 -- किशनगंज। संवाददाता दिघलबैंक थाना क्षेत्र के एक युवक पर नाबालिग लड़की ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। मामला सोमवार को नाबालिग लड़की के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिघलबैंक थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवक का पूर्व से ही नाबालिग लड़की के घर आना जाना था। इसी दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की को बातों में रिझा लिया और शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। इस बीच नाबालिग लड़की के द्वारा शादी करने का दबाव बनाया गया। शादी करने का दवाब बनाने पर आरोपी युवक अपने घर से फरार हो गया। पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान घर वापस लौटने के बाद आरोपी युवक फिर से नाबालिग लड़की के पास पहुंचा और शारीरिक शोषण किया। थक हार कर नाब...