दरभंगा, जुलाई 12 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उसने बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी सोमवार को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर टिफिन के समय तक वह घर नहीं लौटी। स्कूल की छुट्टी के बाद भी वापस नहीं आई। परिजन स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल गई ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जानकारी मिली कि मोहित तांती उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। रात करीब 12 बजे महिला के मोबाइल पर बेटी के नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि दोनों छपरा जंक्शन पर पकड़े गए हैं। दोपहर 12 बजे तक वहां पहुंचने को कहा गया। नहीं पहुंचने पर पुलिस को सौंपने की बात कही गई। उसी कॉल पर मोहित तांती ने भी बात की। उसने बताया कि वे दोन...