बागपत, अगस्त 11 -- दिल्ली के मुस्तफाबाद की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा को पड़ोस का एक युवक और रिक्शा चालक अपने रिक्शे में बैठाकर घिटौरा गांव ले आए। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर लड़की से बात की। लड़की ने बताया कि वे उसे जबरदस्ती यहां लाए हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर रटौल पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में ले गई। पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हुआ। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को बुलाकर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया। रटौल चौकी प्रभारी संजय पुनिया ने बताया कि मामला घिटौरा गांव से जुड़े गाजियाबाद क्षेत्र का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...