मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- कोतवाली के एक गांव से एक युवक दूसरे पक्ष की नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि रविवार सुबह 4 बजे उसकी 15 वर्षीय पुत्री को मौहम्मद शाह पुत्र गफ्फार लेकर फरार हो गया। जो अपने साथ घर में धार्मिकस्थल निर्माण के लिए रखे साढ़े चार लाख रुपए भी ले गई। जिसका सहयोग सालिम पुत्र अहसान, समीर पुत्र असलम व नोशाद द्वारा किया गया है। ग्रामीण ने कहा है कि यह युवक उसकी पुत्री की हत्या कर सकते हैं। ग्रामीण ने अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...