जमुई, मई 19 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र में मानव तस्करी सदृश एक मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर उसे अगवा कर ट्रेन से अन्यत्र ले जाने की बात सामने आई है। मामला झाझा थाना के रजला ओरैया गांव का है और लड़की को अगवा कर ले जाने का आरोप भी उसी गांव की सबूजा देवी नामक महिला पर है। परिजनों के अनुसार इस घटना के पीछे उक्त महिला की मंशा और साथ ही वह कहां ले गई है,यह दोनों बातें ही अज्ञात होने से पूरा परिवार कई तरह की अप्रिय आशंकाओं से घिरा है। पीड़िता के पिता ने शनिवार को इस मामले में पुलिस की शरण लेकर रजला ओरैया की सबूजा देवी,पति सिंधेश्वर तुरी को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। बकौल आवेदक,उसकी 17 वर्षीया पुत्री बीते 7 तारीख को अनायास लापता हो गई थी जिसको ले वे लोग नाते-रिश्तेदारों सब...