जहानाबाद, अगस्त 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कल्पा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर फरार होने की कोशिश के मामले के आरोपित एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक निकेत कुमार बड़ी कल्पा गांव का निवासी है। गुरुवार को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई। बताया गया है कि 13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त युवक एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसे बहला रहा है और उसके साथ फरार होने की फिराक में है। इस संबंध में लड़की के परिजन के द्वारा कल्पा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अनुसंधान कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि आरोपित युवक अपने गांव में है। त्वरित कार्रवाई के तहत उसे गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...