साहिबगंज, जून 24 -- मंडरो। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की के साथ मारपीट व गाली-गलौज मामले को लेकर मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने मुरारी यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में नाबालिग के पिता के आवेदन पर मिर्जाचौकी थाना में केस दर्ज कराया गया है। पिता के अनुसार उसकी नाबालिग लड़की साहिबगंज से मिर्जाचौकी लौट अपना घर जाने की तैयारी कर रही थी । तभी आरोपी युवक ने मिर्जाचौकी थाना के बगल में संचालित टेम्पो स्टेंड के पास लड़की के साथ मारपीट व गाली-गलौज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मिर्जाचौकी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...