देवघर, मई 17 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना अंतर्गत पथरडा ओपी क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की की मां ने 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग की मां ने जिक्र किया कि वह अपनी बेटी के साथ गुरुवार देर शाम बगल के गांव में राशन लेने गई थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पीछे से आया एवं उनकी नाबालिग बेटी को बाइक में बैठाकर ले गया। जिसके बाद नाबालिग की मां ने मामले की जानकारी घरवालों को दिया। साथ ही घरवाले नाबालिग की खोजबीन में जुट गए। उसी दौरान देर रात एक बाइक सवार युवक ने उनकी बेटी को बाइक से घर लाकर छोड़ दिया। जिसपर नाबालिग के परिजनों ने बाइक सवार युवक को बाइक समेत पकड़कर पथरडा ओपी पुलिस को सौंप दिया। इस क्रम में उक्त युवक ने अपना परिचय सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिंझा गांव निवासी 1...