किशनगंज, जुलाई 30 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में नाबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें दो लड़कों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है, जिसमें भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की सोमवार को अपने घर से निकली थी। नाबालिग लड़की के पास कुछ रुपए भी थे। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। इसके बाद परिजन नाबालिग लड़की की बरामदगी की गुहार लगाने किशनगंज सदर थाना पहुंचे। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अपर ...