किशनगंज, जुलाई 3 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के फुलवाड़ी, वार्ड नंबर 12, चकला निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर नाबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को किशनगंज सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकयत मिलने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई है। नाबालिग लड़की छात्रा है। वह प्रत्येक दिन कोचिंग के लिए जाती थी। 30 जून की सुबह 6-7 बजे वह कोचिंग के लिए निकली, लेकिन समय पर घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन नाबालिग लड़की का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने नाबालिग लड़की के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। परिवार और रिश्तेदारों के बीच खोजबीन की गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। परिजन ने अपनी बेटी के...