किशनगंज, सितम्बर 28 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के लालबारी गांव की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। मामले में नाबालिग लड़की के परिजन ने शुक्रवार को अपनी बच्ची के अपहरण की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 22 सितंबर को नाबालिग लड़की गांव में बकरी चराने गई थी। शाम होने पर वह घर वायस नहीं लौटी। नाबालिग लड़की के घर वायस नहीं लौटने पर घर वाले को चिंता होने लगी। लड़की की खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के क्रम में परिवार के लोगों को पता चला की उनकी बच्ची को बंगाल का रहने वाला एक युवक ई -रिक्शा में बिठा कर अपने साथ ले गया है। यह जानकारी मिलने के बाद नाबालिग लड़की के परिजन आरोपी युवक के घर गए। पहले तो आरोपी युवक के परिजनों ने अच्छा व्यवहार किया। लेकिन बाद में दुर्व्यवहार किया। इसके बाद नाबा...