किशनगंज, अक्टूबर 11 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास से नाबालिग लड़की की बरामदगी मामले में किशनगंज सदर थाना में एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस मामले में किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर लाने के मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर बरामद नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए गए बयान में कई अहम खुलासा किया है। बताया जाता है कि नशे की दवा खिला कर नाबालिग लड़की से गलत काम करवाया जाता था। उसकी छोटी बहन को भी काम का लालच देकर रेड लाइट एरिया में लाया गया था, जो अब तक लापता है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि जब उसे दवाई खाने के लिए कमरे में भेजा गया तो वो मौका देखकर पीछे वाले रास्ते से भागने में सफल र...