दरभंगा, फरवरी 25 -- लहेरियासराय। महिला थाने की पुलिस ने नेपाल की रहने वाली नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल करने के मामले में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू मोहल्ले का रहने वाला यूट्यूबर मो. अब्दुल्लाह है। थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि नेपाल की रहने वाली नाबालिग लड़की को किसी व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर घर पहुंचाने के नाम पर दरभंगा ले आया था। उस मामले में पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। नाबालिग लड़की की बरामदगी की पूरी जानकारी का वीडियो बनाकर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल को मिली। इस जानकारी के आधार पर महिला थाने में दारोगा कुमारी मधुबाला के आवेदन पर आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के लिए...