जहानाबाद, जून 24 -- प्रेमिका से करना चाहता था शादी, परिजन से ऐंठने थे दो लाख रुपये अनुसंधान में पुलिस ने किया खुलासा, घोसी का है मामला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक नाबालिग लड़के ने खुद के अपहरण का नाटक किया ताकि वह अपने परिजन से रुपए ले सके और उन रूपयों से मौज मस्ती कर सके। अपनी प्रेमिका के साथ रह सके। लेकिन मामला दर्ज होते ही घोसी थाने की पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और मंगलवार को गयाजी से नाबालिग लड़के को बरामद कर जहानाबाद लाया। यह मामला घोसी थाना क्षेत्र का है। एसपी विनीत कुमार के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है। एसपी ने बताया गया है कि 20 जून को नाबालिग लड़के के परिजन ने घोसी थाने की पुलिस को सूचना दिया था की उनके घर का लड़का गायब है। इस संबंध में उसके परिजन से मिले आवेदन के आलोक में घोसी थाने में बीएनएस ...