बेतिया, अक्टूबर 4 -- बिहार पश्चिम चंपारण से लव स्टोरी की एक खौफनाक खबर आई है। एक लड़की से दो लड़कों को प्यार हो गया जो आपस में दोस्त थे। माशूका को हासिल करने के लिए एक दोस्त ने दूसरे की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी और घटना को हादसा साबित करने के लिए रेलवे लाइन के किनारे शव को फेंक दिया। लेकिन पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में असलियत सामने आ गई। पुलिस ने तीन युवकों को गिरप्तार कर लिया है। हत्या में शामिल एक शख्स की तलाश की जा रही है। बेतिया में 12 जुलाई को बलथर इलाके में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान दीपक गुंजन पटेल के रूप में हुई थी। पहले इसे दुर्घटना माना गया। लेकिन दीपक की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी और उसे मारने वाला उसका एक दोस्त रोहित ही था। दीपक की मां के बयान पर दर्ज एफआईआर पर पुलिस की छानब...