बक्सर, अगस्त 27 -- बक्सर। औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने नाबालिग लड़की से शादी के आरोप में हाजीपुर के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का चचेरा भाई उसे बेचने की फिराक में लेकर पटना चला गया था। किसी तरह लड़की उसके चंगुल से भाग निकली। इसके बाद हाजीपुर के विकास यादव नाम के युवक ने उसके साथ शादी कर ली। इधर लड़की के पिता ने औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...