रांची, जून 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। आईएसएम चौक के समीप रहने वाली नाबालिग लड़की से छेड़खानी और अश्लील हरकत की गई है। विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग के भाई को भी पीटकर जख्मी कर दिया। आरोपी ने नाबालिग के भाई को जान से मारने की भी धमकी दी है। नाबालिग के भाई ने पुंदाग ओपी में मो शाहरूख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि उसकी बहन 12 जून की सुबह सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी। लौटने के बाद में आरोपी शाहरूख ने उनकी बहन को जबदस्ती हाथ पकड़ लिया। जबरन उसे अपना मोबाइल नंबर भी थमा दिया। घर लौटने के बाद उसकी बहन ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद वह आरोपी से मिलने उसके वर्कशॉप गया। विरोध करने पर आरोपी उनसे उलझ गया और मारपीट शुरू कर दी। 13 जून की सुबह जब उसकी बहन घर से बाहर निकली तो आरोपी उसका पीछा किया। जबरन हाथ पकड़...