शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- जैतीपुर। जैतीपुर थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि शनिवार की रात गांव का ही उमेश उनकी 13 वर्षीय बेटी को फुसलाकर अपने साथ ले गया। बेटी अपने साथ चांदी की पायल और आठ हजार रुपये भी ले गई।बताया कि बेटी को ले जाने में उमेश के साथी संजय और अजीत ने सहयोग किया। आरोप है कि अजीत अपने चारपहिया वाहन से सभी को ले गया।थाना प्रभारी हरकेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...