बेगुसराय, अप्रैल 9 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्वी डफरपुर का रामफल यादव का पुत्र सोनू कुमार है। वह थाना कांड संख्या 56/25 के तहत वह प्राथमिकी नामजद अभियुक्त था। लड़की के पिता ने 20 मार्च को आवेदन देकर उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाकर नामजद किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे नीमा चांदपुरा से गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी में पी एस आई रंजीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...