गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो निवासी एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर खरका निवासी 20 वर्षीय डब्लू साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को महिला जंगल में बैल चराने गई थी और पति काम पर गए हुए थे। इसी दौरान उसकी बेटी घर में अकेली थी। घर लौटने पर बेटी गायब पाई गई। छानबीन में पता चला कि लड़की डब्लू साहू से बातचीत करती थी। आरोपी युवक ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा लिया। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...