रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। खेलगांव थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में आरोपी सुमित कुमार पोद्दार को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खेलगांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले में नाबालिग के अभिभावक की लिखित शिकायत पर पिछले सात मई को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल का रहने वाला है। वहीं, सुगनू लोहार टोला के सुरेंद्र लोहरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दिया है। वह एक मामले में वांछित था और लंबे समय से फरार था। उसे समकालीन अभियान के क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...