मधुबनी, अक्टूबर 10 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना पांच अक्टूबर की बताई जा रही है। लड़की 5 अक्टूबर को पढ़ने के लिए झंझारपुर गई थी।वह आज तक घर नहीं लौटी है । परिजनों ने काफी खोजबीन की तो पता चला कि गांव के ही एक लड़का के साथ झंझारपुर में देखी गई थी। बालिका के मामा ने थाना में आवेदन देकर आरोपित किया है कि गांव का ही एक लड़का उनकी भगिनी को भगा ले गया है। उन्होंने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...