गढ़वा, नवम्बर 4 -- रंका। नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक मेराल थानांतर्गत पेशका गांव निवासी एकबाल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। मालूम हो कि लड़की को रविवार रात बिहार के डेहरी ऑन सोन स्टेशन से बरामद किया गया था। वहीं आरोपी फरार हो गया था। नाबालिग के पिता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। बरामद लड़क छठी कक्षा की छात्रा है। युवक ने उसे प्रलोभन देकर भगाकर ले गया था। मामले में आवेदन पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...