गोंडा, नवम्बर 25 -- तरबगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भागने के मामले में पीड़ित बाबा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। लड़की के बाबा ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग नातिन को गांव का ही युवक रवि पुत्र रामकुमार बीते 21 नवंबर को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। जिसमें उसकी बहन व पिता रामकुमार भी शामिल हैं। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...