हापुड़, जुलाई 18 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसी गांव से एक अन्य किशोरी गायब हो गई,जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोदीनगर रोड स्थित एक गांव से एक दूसरे समुदाय का युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नंगौला से अमीपुर जाने वाली सड़क पर रेलवे पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि युवती को बरामद कर लिया। वहीं इसी गांव से 14 जुलाई को एक किशोरी को भी एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि ए...