गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोला बाजार, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर गोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नाबालिक लड़की की मां ने तहरीर में लिखा है कि 15 सितंबर की रात में मेरी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की कहीं चली गई। अपनी पुत्री की काफी खोजबीन की आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में भी खोजा परन्तु कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। मुझे संदेह है कि मेरी पुत्री को एक लड़का बहला फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर भगा ले गया। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि लड़की को भगाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) व 87 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...