औरंगाबाद, जुलाई 20 -- खुदवां पुलिस ने घरेलू विवाद के चलते घर से भागी एक नाबालिग लड़की को मात्र एक घंटे में ढूंढ निकाला। लड़की को हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार से सुरक्षित बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि लड़की पचरुखिया बाजार में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया। लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...