मुंगेर, नवम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को अगवा किए जाने मामले को लेकर लड़की के पिता ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के नेमुआ गांव निवासी किशोरी चौहान के पुत्र पवन चौहान, सोनू कुमार, नल्की देवी, ननकी देवी, मिथुन कुमार तथा क्रांति देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि लड़की को अगवा किए जाने मामले में लड़की के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर 6 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर अगवा लड़की की खोजबीन के साथ बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...