गिरडीह, जून 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। प्रेम प्रसंग के मामले में फरार नाबालिग लड़की को बेंगाबाद पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर चेन्नई से एक युवक संग बरामद कर लिया है। पुलिस चेन्नई से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी युवक को लेकर बेंगाबाद थाना पहुंची है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 93/2025 से जुड़ा हुआ है। युवक रितिक रोशन बिहार के हथौरी थाना मुजफ्फरपुर जिला का रहने वाला है। वह चेन्नई में जूस बेचता है। बताया जाता है कि इलू इलू मोबाइल एप से जूस बेचनेवाले युवक की बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक नाबालिग की दोस्ती हुई थी। एप के माध्यम से दोनों के बीच एक साल से दोस्ती चल रही थी। इलू इलू एप ने दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गया और युवक के बुलावे पर नाबालिग लड़की घर से फरार हो गई। इस सिलसिले में नाबालिग लड़की के परिजन बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इ...