किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज । संवाददाता एक नाबालिग लड़की ने पड़ोस के गांव के युवक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला सामने आते ही महिला थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पीड़ित नाबालिग के आवेदन पर मंगलवार को महिला थाने के प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जिले के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बहादुरगंज थाना क्षेत्र के युवक ने मई माह में दुष्कर्म किया।आरोपी नाबालिग लड़की के घर प्रवेश कर गया और घटना को अंजाम दिया। घटना के समय नाबालिग लड़की की मां और बहन खेत में काम कर रही थी और नाबालिक घर में अकेली थी तभी आरोपी मौके का फायदा उठाकर घर में प्रवेश कर गया था।वहीं घटना के समय नाबालिग लड़की के परिजन अचानक अपने घर आ गए । अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करने लगे।तभी आरोपी परिजन...