पूर्णिया, मई 30 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के रोसका कोसकागढ़ से बीते 6 मई को एक नाबालिग लड़की के अपहरण में पुलिस ने अबतक मामला दर्ज किया है। वहीं लड़की की बारामदगी भी नहीं हो सकी है। घटना के बाद नाबालिग लड़की की मां लगातार थाने का चक्कर काट रही है। अपहृता की मां का कहना है कि उसकी नाबालिग पुत्री 6 मई की सुबह स्कूल जाने के लिए सुबह 7 बजे घर से निकली और वापस घर नहीं आई। खोजबीन के क्रम में पता चला कि बिषहरिया बनियापट्टी गांव का एक युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर फरार हो गया है। पुत्री से घर से नकद 25 हजार रुपए एवं जेवरात भी लेकर गई है। वहीं आरोपी युवक के घर वालों से पूछने पर वे लोग मारपीट और गाली-गलौज करने लगते हैं। अपर थानाध्यक्ष सीनी कुमारी ने बताया की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके बाद अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।...