जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला चार नवंबर को दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, वादी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को सोनारी निवासी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए नाबालिग की उम्र 15 वर्ष है। पुलिस ने लड़की को भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...