हाजीपुर, अगस्त 25 -- चेहराकलां । सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। उसके परिजनों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की घर से हाट जाने को निकली थी, जो शाम तक घर नहीं लौटी। खोजबीन में पता चला कि रसुलपुर दाउद गांव के विनोद सहनी का पुत्र देवलाल सहनी उसे बहला फुसलाकर गलत नियत से भगा लिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है या अपहरण का इसकी छानबीन की जा रही है। लड़की बरामद करने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...