मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मीनापुर। थाने क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अदालत पहुंच गया है। पिता ने आठ लोगों पर गलत नीयत से पुत्री का अपहरण करने और हत्या कर देने की आशंका जताते हुए बीते मंगलवार को अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने बताया कि 23 अप्रैल को उसकी पुत्री घर से कॉपी खरीदने के लिए निकली थी। पुलिस को आवेदन देने के बाद एफआईआर दर्ज नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...