संवाददाता, मई 29 -- यूपी के फर्रुखाबाद में तीन दिन से लापता किशोरी की हत्या कर शव एक अहाते में भरे भूसे में दबा दिया गया। बुधवार को युवक पशुओं के लिए भूसा लेने गया तो उसे दुर्गंध महसूस हुई। मौके से किशोरी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने गांव के ही दो लोगों उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। करनपुर दत्त ग्राम सभा के मौजा कुंआं की मड़ैया निवासी महावीर कुशवाहा की 13 वर्षीय बेटी सुमनलता 26 मई की सुबह आठ बजे घर से पास की दुकान में दाल लेने गई थी। दुकान बंद होने की वजह से वह थोड़ा आगे गली में चली गई। बेटी के न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस किशोरी की तलाश में लगी थी। गांव में ही शिवसरन का अहाता है। इसमें पशुओं के लिए भूसा भरा है। अंदर झोपड़ी भी है। दोपहर बाद शिवसरन का बेटा चंद्रकिशोर भूसा निकालने गया तो उसे बदबू महसूस हुई। इस पर उसने भूसे को हटाकर...