जामताड़ा, मार्च 5 -- नाबालिग लड़की की हत्याकांड के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन कुंडहित, प्रतिनिधि। नाला थाना क्षेत्रन्तर्गत एक गांव में पिछले दिनों दस वर्षीय नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा मंगलवार को कुंडहित मुख्यालय के बरमसिया मोड़ में विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि 15 फरवरी को नाला थाना अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिक लड़की का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। इस मामले के नामजद आरोपी माणिक बाउरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कहा कि पीड़ित परिवारों को 16 लाख रुपया मुआवजा देने, नाबालिक लड़की के हत्यारे अपराधी को उम्र कैद का सजा देने, महिला आयोग द्वारा घटना की जांच कराने, निर्दोष जनता के ऊपर किए गए मुकदमे को वापस लेने, लापरवाह पुलिस प्रशासन को बर्ख...