शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- थाना परौर क्षेत्र में रविवार रात नाबालिग लड़की की शादी और कोर्ट मैरिज को लेकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। देर रात 12 बजे तक पुलिस के सामने यह उलझन बनी रही कि नाबालिग लता को किसके साथ भेजा जाए कोर्ट मैरिज करने वाले प्रेमी के साथ या हिंदू रीति से ब्याह रचाने वाले पति के साथ। पुलिस अब नाबालिग की शादी कराने पर परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। थाना कांट के नई बस्ती निवासी चंद्रहास सिंह अपनी पत्नी विट्टी और बेटी लता 13 वर्ष के साथ दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते थे। वहीं लता का जनपद सीतापुर निवासी सनोज 25 वर्ष से प्रेम प्रसंग हो गया। 13 जनवरी 2025 को सनोज लता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और सीतापुर के आर्य समाज मंदिर में कथित तौर पर कोर्ट मैरिज कर ली। कुछ दिन दिल्ली में साथ रहने के ब...